Connect with us

सीएम धामी पुरोला में पहुंचे सेना के रिटायर्ड अफसर के घर, मिलकर कह दी यह बात

उत्तरकाशी

सीएम धामी पुरोला में पहुंचे सेना के रिटायर्ड अफसर के घर, मिलकर कह दी यह बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के पुरोला में जनसभा के बाद गढ़वाल राइफल्स के सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन जयेंद्र सिंह नेगी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पुरोला (उत्तरकाशी) में जनसभा के उपरांत देहरादून आने के लिए जैसे ही हैलीपैड पहुँचा तो किसी ने बताया कि निकट में ही गढ़वाल राइफल्स के सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन जयेंद्र सिंह नेगी जी का आवास है, बस उनसे मिलने की इच्छा हुई और वापस आने का कार्यक्रम थोड़ी देर के लिए स्थगित कर सीधा उनके घर पहुँच गया।’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘हमारा प्रदेश उत्तराखण्ड सैन्यभूमि है और मैं भी सैन्य परिवार से आता हूं। सैन्य परिवारों एवं पूर्व सैनिकों से मिलना मेरे लिए सदैव ही गौरव के क्षण रहे हैं और उनसे मिलकर मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरणा और एक नई ऊर्जा भी प्राप्त होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने सदैव सैनिकों और उनके परिवारजनों के उत्थान हेतु कार्य किया है।’ आपको बता दे कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। सीएम धामी ने शुक्रवार को पुरोला में टिहरी गढ़वाल से लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा कर आमजन से मतदान की अपील की है। मुख्यमंत्री धामी जनसभा के बाद गढ़वाल राइफल्स के सेवानिवृत ऑनरेरी कैप्टन जयेंद्र सिंह नेगी के आवास पर पहुंचे।

Continue Reading

More in उत्तरकाशी

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305