Connect with us

कोलकाता : लावारिस सूटकेस में मिला महिला का शव, दिखे शरीर पर चोट के निशान

देश

कोलकाता : लावारिस सूटकेस में मिला महिला का शव, दिखे शरीर पर चोट के निशान

पश्चिम बंगाल।  देश भर में अपराध की घटनाए लगातर बढ़ते जा रही है। आलम यह है की आये दिन लूट पाट या हत्या व दुष्कर्म की घटनाए सामने आ रही है । यह घटनाए मन को झकझोरने वाली होती है । ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल से सामने आई है।

पश्चिम बंगाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्य की राजधानी कोलकाता के बागुईआटी में एक लावारिस सूटकेस में महिला का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह कोलकाता के बागुईआटी इलाके में एक लावारिस सूटकेस में एक महिला का शव मिला। सूटकेस बागुईहाटी पुलिस स्टेशन के पास सड़क के किनारे एक नाले के पास पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट ने (SIR) में बाधाओं पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्यों से सहयोग सुनिश्चित करने को कहा

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। महिला जहां शव मिला, उस इलाके की नहीं लग रही थी। इलाके के एक निवासी ने बताया कि हमें संदेह है कि शव को कल रात यहां फेंका गया है।

यह भी पढ़ें -  एथेनॉल फैक्ट्री विवाद- किसानों और पुलिस की भिड़ंत में 50 से अधिक लोग घायल

फरवरी में भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
इससे पहले फरवरी में एक महिला और उसकी बेटी को कुमारतुली में हुगली नदी के किनारे एक सूटकेस में शव फेंकते हुए पकड़ा गया था। बाद में पता चला कि शव बेटी की सास का था, जिसकी उन्होंने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305