उत्तराखंड
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, मानसून देने वाला है इस तारीख से दस्तक
उत्तराखंड में रविवार से बदलेगा मौसम, कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी उत्तराखंड में रविवार से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है। बीते तीन दिन से वर्षा का सिलसिला थमा हुआ है। ऐसे में तापमान भी बढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है।
प्रदेश में शुक्रवार को ज्यादातर स्थानों पर चटख धूप खिली। दोपहर में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस ने बेहाल किया। देहरादून समेत अन्य मैदानी स्थानों पर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि, रविवार से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। इस दौरान कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
शनिवार को भी मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के परिवर्तन की उम्मीद नहीं है। ऐसे में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में सक्रिय होने के चलते रविवार से वर्षां के आसार बन रहे हैं।
28 या 29 जून को प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून कुमाऊं में भाटी वर्षा, गढ़वाल में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही मैदानी स्थानों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, 28 या 29 जून को प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com