मनोरंजन
विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आये अभिनेता
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह एक अंडरकवर एजेंट की दमदार भूमिका निभाते दिख रहे हैं। भाई के लिए लड़ाई, देश के लिए मिशन और दुश्मनों से टक्कर—इस ट्रेलर में हर मसाला मौजूद है।
जासूसी मिशन पर निकलते हैं विजय
फिल्म की शुरुआत होती है एक रहस्यमयी आवाज़ से, जो विजय को एक खतरनाक अंडरकवर ऑपरेशन का हिस्सा बनने का आदेश देती है। ट्रेलर में विजय को हथकड़ियों में पुलिस वैन में ले जाया जाता दिखाया गया है। इस दौरान संवाद आता है, “तुझे अपनी मां, काम और घर सब छोड़ना पड़ेगा।”
वर्दी में विजय, नई चुनौती का सामना
जल्द ही विजय देवरकोंडा पुलिस की वर्दी में दिखाई देते हैं, जो एक नए मिशन पर निकल चुके हैं। आवाज़ चेतावनी देती है कि यह ऑपरेशन न केवल मुश्किल, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह एक खतरनाक इलाके में कदम रखते हैं, जहां गोलियों और तोपों की आवाजें गूंजती हैं।
जब विजय बनते हैं विद्रोही योद्धा
एक दृश्य में कुछ लोग विजय पर हमला कर देते हैं, लेकिन अगला ही पल उन्हें आगबबूला कर देता है। विजय बोलते हैं, “जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला कर रख दूंगा।” इसके बाद शुरू होता है एक्शन का तूफान—विजय बंदूक और हाथों से दुश्मनों की जमकर धुनाई करते हैं।
‘साम्राज्य’ का राजा कौन?
अंत में एक और रहस्यपूर्ण आवाज आती है, “इस मिट्टी में ही कुछ खराबी है… यहां रहने वाला हर इंसान राक्षस बन जाता है… और वह राक्षसों का राजा बन गया है।” इस संवाद के साथ ट्रेलर अपने चरम पर पहुंचता है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा देता है।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
