Connect with us

विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आये अभिनेता

मनोरंजन

विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आये अभिनेता

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें वह एक अंडरकवर एजेंट की दमदार भूमिका निभाते दिख रहे हैं। भाई के लिए लड़ाई, देश के लिए मिशन और दुश्मनों से टक्कर—इस ट्रेलर में हर मसाला मौजूद है।

जासूसी मिशन पर निकलते हैं विजय
फिल्म की शुरुआत होती है एक रहस्यमयी आवाज़ से, जो विजय को एक खतरनाक अंडरकवर ऑपरेशन का हिस्सा बनने का आदेश देती है। ट्रेलर में विजय को हथकड़ियों में पुलिस वैन में ले जाया जाता दिखाया गया है। इस दौरान संवाद आता है, “तुझे अपनी मां, काम और घर सब छोड़ना पड़ेगा।”

यह भी पढ़ें -  ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पांच दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

वर्दी में विजय, नई चुनौती का सामना
जल्द ही विजय देवरकोंडा पुलिस की वर्दी में दिखाई देते हैं, जो एक नए मिशन पर निकल चुके हैं। आवाज़ चेतावनी देती है कि यह ऑपरेशन न केवल मुश्किल, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह एक खतरनाक इलाके में कदम रखते हैं, जहां गोलियों और तोपों की आवाजें गूंजती हैं।

यह भी पढ़ें -  सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’, फैंस में दिखा उत्साह, फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

जब विजय बनते हैं विद्रोही योद्धा
एक दृश्य में कुछ लोग विजय पर हमला कर देते हैं, लेकिन अगला ही पल उन्हें आगबबूला कर देता है। विजय बोलते हैं, “जरूरत पड़ी तो सब कुछ जला कर रख दूंगा।” इसके बाद शुरू होता है एक्शन का तूफान—विजय बंदूक और हाथों से दुश्मनों की जमकर धुनाई करते हैं।

यह भी पढ़ें -  ‘वॉर 2’ के ट्रेलर की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, इस दिन देगा दस्तक

‘साम्राज्य’ का राजा कौन?
अंत में एक और रहस्यपूर्ण आवाज आती है, “इस मिट्टी में ही कुछ खराबी है… यहां रहने वाला हर इंसान राक्षस बन जाता है… और वह राक्षसों का राजा बन गया है।” इस संवाद के साथ ट्रेलर अपने चरम पर पहुंचता है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा देता है।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305