मनोरंजन
रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज, उग्र अवतार में नजर आई अभिनेत्री
अपनी सहज मुस्कान और रोमांटिक भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली रश्मिका मंदाना अब दर्शकों के सामने एक बिल्कुल नए अवतार में आने को तैयार हैं। उनकी आगामी पैन-इंडिया फिल्म ‘मैसा’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। इस टीजर ने साफ संकेत दे दिए हैं कि रश्मिका अपने करियर में एक साहसिक और चुनौतीपूर्ण राह चुन रही हैं, जहां भावनाओं के साथ-साथ संघर्ष और आक्रोश भी प्रमुख भूमिका में हैं।
टीजर की शुरुआत एक प्रभावशाली संवाद से होती है, जिसमें एक ऐसी बेटी की कहानी कही जाती है जो मौत के आगे झुकने से इंकार कर देती है। इसके बाद रश्मिका का किरदार सामने आता है, जिसकी आंखों में आक्रोश, चेहरे पर संघर्ष और देह-भाषा में विद्रोह झलकता है। उनका यह रूप दर्शकों के लिए चौंकाने वाला है, जो अब तक उन्हें मासूम और हल्के-फुल्के किरदारों में देखने के आदी रहे हैं।
टीजर में रश्मिका को एक ऐसी महिला के रूप में दिखाया गया है, जिसे परिस्थितियों ने मजबूर नहीं बल्कि मजबूत बनाया है। मिट्टी से सना चेहरा, तीखा लुक और आक्रामक एक्शन यह इशारा करता है कि ‘मैसा’ केवल एक्शन से भरपूर फिल्म नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, प्रतिरोध और अस्तित्व की जंग की कहानी है। टीजर के हर फ्रेम में दर्द, गुस्सा और हिम्मत का मेल साफ नजर आता है।
टीजर साझा करते हुए रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दर्शकों ने अभी इस कहानी की केवल एक झलक देखी है। उन्होंने संकेत दिए कि फिल्म की असली परतें आने वाले समय में सामने आएंगी। इससे यह साफ होता है कि मेकर्स इस प्रोजेक्ट को रहस्य और भावनाओं के साथ धीरे-धीरे खोलने की योजना बना रहे हैं।
फिल्म ‘मैसा’ का निर्देशन नवोदित फिल्मकार रविंद्र पुल्ले कर रहे हैं और इसे अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। यह फिल्म गोंड जनजाति की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है। रश्मिका मंदाना इसमें एक गोंड महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसे उनके करियर की अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक माना जा रहा है।
तकनीकी पक्ष की बात करें तो फिल्म की सिनेमैटोग्राफी श्रेयस पी. कृष्णा ने संभाली है, जिन्होंने जंगलों और अंधेरे माहौल को बेहद प्रभावशाली ढंग से कैमरे में कैद किया है। वहीं, जेक्स बिजॉय का बैकग्राउंड स्कोर टीजर की तीव्रता और भावनात्मक प्रभाव को और मजबूत बनाता है। एक्शन सीक्वेंस की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय स्टंट डायरेक्टर एंडी लॉन्ग के हाथों में है, जो इससे पहले बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




