Connect with us

कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलेगा मीठा सुगंधित दूध, आदेश हुए जारी

उत्तराखंड

कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलेगा मीठा सुगंधित दूध, आदेश हुए जारी

समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फोर्टिफाइड मीठा सुगंधित दूध दिये जाने के सम्बन्ध में ये हुए आदेश

उपरोक्त विषयक राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के पत्रांक पी०एम०पोषण / 85/60 / मिल्क / 2022-23/ दिनांक 05 मई, 2022 के द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अन्तर्गत पी०एम० पोषण योजना में राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र तथा मदरसों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु उत्तराखण्ड डेरी फेडरेशन लिमिटेड के माध्यम से फोर्टिफाइड मीठा सुगन्धित दुग्ध चूर्ण (Fortified Skimmed Milk) दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड डेरी फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जनपदों के संकुल केन्द्रों तक निर्धारित मात्रा यथा 01 किलाग्राम एंव 1/2 किलोग्राम के दुग्ध पैकेट विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के अनुसार दिये जाने की कार्यवाही गतिमान की गई है। साथ ही सम्बन्धित संस्था द्वारा दुग्ध के उपभोग यथा रख-रखाव हेतु उपकरण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। संकुल स्तर से विद्यालयों को दूध वितरित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियाँ तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति में लिप्त हैं- सीएम धामी

अतः उक्त के अनुपालन में आपको निर्देशित किया जाता है कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश सं०-634 दिनांक 08 नवम्बर, 2019 एवं इस कार्यालय द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए दूध वितरण में सम्बन्धी संस्था को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपने स्तर से योजना की समीक्षा करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाया, महिला आयोग ने लिया संज्ञान — आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305