Connect with us

नैनीताल में पेट्रोल पंप पर चोरी, 75 हजार रुपए कर गए साफ… CCTV मे कैद हुई वारदात

उत्तराखंड

नैनीताल में पेट्रोल पंप पर चोरी, 75 हजार रुपए कर गए साफ… CCTV मे कैद हुई वारदात

नैनीताल- नैनीताल में तड़के सवेरे पेट्रोल पंप का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश ऑफिस में रखा लगभग 75हजार रुपये का कैश लूट ले गए। घटना सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो गई। नैनीताल के तल्लीताल में इकलौते पेट्रोल पंप से आज तड़के सवेरे बड़ी मात्रा में कैश चोरी हो गया। सवेरे सात बजे पम्प कर्मचारी जयंत बिष्ट जब पैट्रोल पम्प को खोलने के लिए पहुंचा तो उसे कार्यालय के ताले टूटे हुए दिखे। जयंत ने लीज पर पम्प चला रहे व्यक्ति को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें -  राजभवन का नाम लोक भवन होने पर राज्यपाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सी.सी.टी.वी.फुटेज समेत टूटे ताले समेत चोरी की घटना की विस्तृत जांच की।जानकारी के अनुसार तल्लीताल पैट्रोल पम्प में तड़के सवेरे एक युवक प्रवेश करता सी.सी.टी.वी.में कैद हो गया। युवक पहले पम्प के आगे से गया और फिर सरोवर टी.आर.एच.के रास्ते पम्प की छत से नीचे उतरा। इसके बाद युवक कैमरे की नजर से बचता बचता कार्यालय के शटर तक पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भगरतौला में किसानों से किया संवाद, पॉलीहाउस क्लस्टर मॉडल की सराहना की

युवक अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया था और उसने पांच छह बार कुल्हाड़ी का वार कर ऑफिस के ताले तोड़े। युवक अंदर घुसा और अंदर एक रैक को खोला जिसमें उसे कुछ नहीं मिला। अचानक युवक की नजर सी.सी.टी.वी.कैमरे पर पड़ी तो उसने कुर्सी पर चढ़कर कैमरे का मुंह दीवार की तरफ कर दिया। इसके बाद सवेरे लगभग 75 हजार रुपये चोरी हो गए। फ़ोटो में युवक की तस्वीरें साफ नजर आ रही है । वीडियो के आधार पर आरोपी युवक तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305