उत्तराखंड
चारधाम यात्रा में अब तक 157 श्रद्धालुओं की मौत, केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा 73 मौतें
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जारी है। बीते वर्षों की तुलना में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पर्वतीय इलाकों में स्थित चारों धामों की यात्रा कर रहे हैं। चारधाम यात्रा में साल 2023 में एक महीने में इतनी मौतें नहीं हुई थीं, जितनी मौतें इस बार की यात्रा में देखने के लिए मिली हैं। हैरानी की बात ये है कि इस बार यात्रा के शुरुआती दिनों में ही मौत के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक चारों धामों की यात्रा के दौरान 114 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा केदारनाथ धाम का है। केदारनाथ में अब तक 73 मौत हो चुकी हैं। ऐसा ही हाल चारधाम यात्रा में बदरीनाथ धाम का भी है, जहां पर अब तक 38 मौत हो चुकी हैं, बाकी यमुनोत्री में 29 और गंगोत्री में 13 लोगों की मौत हुई है।
मौत के आंकड़ों को लेकर भी चारधाम यात्रा इस एक महीने में खूब चर्चाओं में रही। इस साल अत्यधिक भीड़ और हृदय समस्याओं के कारण यात्रियों की मौत ने सरकार को शुरुआती दिनों से ही परेशान करके रखा हुआ है। सरकार को भी ये कहना पड़ा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करके ही उत्तराखंड में दाखिल हों। दरअसल, कई बार अस्वस्थ तीर्थयात्रियों को भी लगता है कि वे इस कठिन यात्रा को पूरी कर लेंगे, लेकिन यहां तापमान, ऊंचाई और ऑक्सीजन के स्तर में अंतर है। ऐसे में कम से कम 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान नहीं होती है। ऐसे में पूरी व्यवस्था और स्वास्थ्य जांच के बाद ही यात्रा की जानी चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com