उत्तराखंड
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने बार-बार शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करने पर रोष जताया ।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने बार-बार शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा करने पर रोष जताया है।
संगठन के महामंत्री राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को लिखे गए पत्र में विभाग द्वारा शिक्षकों से बार-बार शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा कराए जाने पर रोष व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के समय सभी दस्तावेज जमा किए जाते हैं उसी समय दस्तावेजों की जांच की जानी चाहिए। शिक्षकों की सेवा पंजिका में सभी दस्तावेज होते हैं फिर भी बार-बार शिक्षकों से दस्तावेज मांगे जाते हैं बार-बार शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगा जाना समय एवं धन का भी दुरुपयोग है। प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि सभी शिक्षकों का profile , education Portal पर उपलब्ध है ऐसे में शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगा जाना समझ से परे है विभाग को चाहिए कि सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र education Portal पर upload किए जाने चाहिए जिससे बार-बार प्रमाण पत्र मांगने की आवश्यकता न पड़े।
संगठन स्पष्ट मांग करता है कि इस बार शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे शैक्षिक एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की पत्रावली बनाकर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में सुरक्षित रखी जाएं जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इन प्रमाण पत्रों की जांच की जा सके। यदि इसके उपरांत भी शिक्षकों से शैक्षिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों को जमा करने के लिए कहा जाता है तो संगठन इसका घोर विरोध करेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com