Connect with us

देहरादून में यहां खत्म हुई धारा 144, प्रशासन ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड

देहरादून में यहां खत्म हुई धारा 144, प्रशासन ने जारी किया आदेश

दिनांक 09/02/2023 को देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत बेराजगार संघ के धरना प्रदर्शन से घटित हुई घटना के दृष्टिगत् कानून एवं व्यवस्था कायम रखने हेतु इस कार्यालय के आदेश संख्या 104/पेशकार/2023 दिनांक 09/02/ 2023 एवं 105 / पेश0 / न०मजि0 / 2023 दिनांक 09/02/2023 के द्वारा धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लगाई गई है।

संज्ञान में आया है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष श्री बॉबी पंवार द्वारा उक्त प्रदर्शन को दिनांक 16/02/ 2023 को स्थगित किया गया है। पुलिस से भी वर्तमान में बेरोजगार संध के धरना प्रदर्शन के कारण शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने सम्बन्धी कोई प्रतिकूल आख्या प्राप्त नही हुई है।

यह भी पढ़ें -  स्वदेशी उद्यमिता का आधार है महिलाएं- रेखा आर्या

वर्तमान समय में बेराजगार संघ के धरना प्रदर्शन एवं उसके फलस्वरूप शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने के संबंध में पुलिस से कोई प्रतिकूल आख्या प्राप्त नहीं हुई है अतः उपरोक्त के आधार पर इस कार्यालय के आदेश सं0 104 / पेशकार / 2023 दिनांक 09/02/2023 एवं 105/पेश0/न०मजि0/2023 दिनांक 09/02/2023 के द्वारा लगाई गई धारा 144 द०प्र०सं० को समाप्त किया जाता है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305