उत्तराखंड
श्रीनगर में ‘सरदार@150 एकता मार्च’ का आयोजन
धन सिंह रावत सहित विद्यार्थियों और नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
श्रीनगर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में NIT कैंपस से गोला बाजार श्रीनगर तक ‘सरदार@150 एकता मार्च’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मार्च राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और विकसित भारत के संकल्प को समर्पित रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय नागरिक एकत्र हुए और उन्होंने लौह पुरुष सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए बहुमूल्य योगदान को याद किया। मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने एकता, अनुशासन और राष्ट्रहित के संदेशों के साथ शहर में रैली निकाली।

कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि इस मार्च का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय भावना को प्रबल करना तथा “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाना था। आयोजन ने न केवल छात्रों में देशभक्ति की भावना को मजबूत किया बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी और सामाजिक मेलजोल का संदेश भी व्यापक रूप से प्रसारित किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




