मनोरंजन
संजय दत्त उर्फ संजू बाबा को थर्ड-स्टेज लंग कैंसर
मुंबई–बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए बहुत ही बड़ी बुरी खबर सामने आई है। संजय दत्त उर्फ संजू बाबा को थर्ड-स्टेज लंग कैंसर है। जिसके चलते वो फिल्मों से ब्रेक लेने के साथ ही इलाज के लिए अमेरिका की उड़ान भर चुके है। संजय दत्त पिछले 2 दिन से लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थे। जहाँ उनकी कोरोना जांच भी हुई थी। कोरोना जाँच की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। उनकी खराब सेहत के चलते कुछ टेस्ट हुए थे। जिनकी रिपोर्ट 11 अगस्त को आई थी। रिपोर्ट के सामने आते ही उनके थर्ड-स्टेज कैंसर की खबर का खुलासा हुआ। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर संजू बाबा की अच्छी सेहत के लिए दुवाएं की जा रही है। ये खबर उनके एक करीबी दोस्त ने ट्विटर के माध्यम से शेयर की है। संजय दत्त ने भी 8 अगस्त को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि वो स्वस्थ है और उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। वो अगले 2 दिन में अपने घर वापस आ जायेंगे। साथ ही दुवाओं के लिए सभी का धन्यवाद किया था।
आपको बतादें 11 अगस्त को दिन के समय बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें थोड़े समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही गयी थी। साथ ही पिछले कुछ समय से संजय दत्त अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर गमगीन पोस्ट करते हुए नज़र आ रहे थे।
एक्टर संजय दत्त के परिवार में कैंसर का इतिहास रह चुका है। बेहतरीन कलाकार और अपने समय की सबसे ज़्यादा प्रतिभाशाली हीरोइन “नरगिस” (संजय दत्त की माँ) उन्हें पैंक्रिएटिक कैंसर था। जिसके चलते उनकी मौत हुई थी। साल 1981 में संजय दत्त की फ़िल्म “रॉकी” रिलीस होने से ठीक 3 दिन पहले उनकी माँ नरगिस इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गयी थी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com