Connect with us

अमेरिका में विदेशी छात्रों के लिए नियम सख्त, बीच में पढ़ाई छोड़ने पर रद्द हो सकता है वीजा

विदेश

अमेरिका में विदेशी छात्रों के लिए नियम सख्त, बीच में पढ़ाई छोड़ने पर रद्द हो सकता है वीजा

अमेरिकी दूतावास ने कहा – वीजा रद्द होने के साथ भविष्य की पात्रता भी जा सकती है

अमेरिका। अमेरिका में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कड़ी चेतावनी दी है। दूतावास ने कहा है कि यदि छात्र बिना जानकारी दिए पढ़ाई छोड़ते हैं या कक्षाओं में नियमित उपस्थिति नहीं रखते हैं, तो उनका वीजा रद्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  अमेरिकी राष्ट्रपति का बीबीसी पर भ्रामक रिपोर्टिंग का आरोप, 10 अरब डॉलर के हर्जाने का मुकदमा दायर

भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से विदेशी छात्रों को सलाह दी कि वे अपने वीजा की शर्तों का सख्ती से पालन करें। दूतावास ने कहा, “यदि आप कक्षाएं छोड़ते हैं, पढ़ाई अधूरी छोड़ते हैं या अपने संस्थान को सूचित किए बिना कोर्स छोड़ते हैं, तो आपका छात्र वीजा निरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा, भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए पात्रता भी समाप्त हो सकती है।”

यह भी पढ़ें -  अमेरिकी राष्ट्रपति का बीबीसी पर भ्रामक रिपोर्टिंग का आरोप, 10 अरब डॉलर के हर्जाने का मुकदमा दायर

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अमेरिकी विश्वविद्यालयों में दाखिला ले रहे हैं। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने 2023 में भारत में 1.40 लाख से अधिक छात्र वीजा जारी किए थे, जो किसी भी अन्य देश से अधिक थे। यह लगातार तीसरा साल था जब भारत ने छात्र वीजा के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया।

Continue Reading

More in विदेश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305