उत्तराखंड
उत्तराखंड में मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश की चेतावनी, सात अक्टूबर को इन 8 जिलों में रेड अलर्ट
उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी वर्षा का है अलर्ट, पर्वतारोहण न करने की दी सलाहउत्तराखंड में मानसून के विदा होने का क्रम शुरू हो गया है, लेकिन पूरी तरह जाने से पहले मानसून तल्ख तेवर दिखा सकता है।
सात अक्टूबर को आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरीसात अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर पौढ़ी गढ़वाल अल्मोड़ा चंपावत नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड में आगामी सात अक्टूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सात अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।
ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह
पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में छह से आठ अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। सात अक्टूबर को बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट है। इस दौरान नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। साथ ही कुछ दिन पर्वतारोहण न करने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
