Connect with us

रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ को मिला विजेता, टीम ‘कांटा’ ने जीती ट्रॉफी

मनोरंजन

रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ को मिला विजेता, टीम ‘कांटा’ ने जीती ट्रॉफी

लोकप्रिय रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 3’ का फाइनल मुकाबला रोमांचक अंदाज़ में संपन्न हो गया है। दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद इस सीजन की विनिंग टीम का ऐलान कर दिया गया। अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, जन्नत जुबैर और अभिषेक कुमार की टीम ‘कांटा’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। शो के विजेताओं की घोषणा कलर्स चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से की गई।

यह भी पढ़ें -  ‘दो दीवाने शहर में’ का टीज़र रिलीज, दिखी रोमांस और दर्द की कहानी

फाइनल में कांटा और छुरी के बीच कड़ा मुकाबला
25 जनवरी की रात शो का फाइनल एपिसोड प्रसारित हुआ, जिसमें कृष्णा अभिषेक की टीम ‘कांटा’ का सामना एल्विश यादव की टीम ‘छुरी’ से हुआ। दोनों टीमों ने बेहतरीन कुकिंग स्किल्स और मनोरंजक परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की। हालांकि, अंतिम निर्णय में टीम ‘कांटा’ विजेता घोषित की गई। शो की मेजबानी कॉमेडियन भारती सिंह ने की, जिनके चुटीले अंदाज़ ने शो में हास्य का तड़का लगाए रखा।

यह भी पढ़ें -  ‘मायासभा’ का ट्रेलर रिलीज, जावेद जाफरी का दिखा खौफनाक अवतार

मनोरंजन और कुकिंग का अनोखा संगम
‘लाफ्टर शेफ’ के पहले दो सीजन भी दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं। कुकिंग और कॉमेडी के अनोखे कॉन्सेप्ट ने इस शो को अलग पहचान दिलाई है। इसमें टीवी सेलेब्रिटीज टीम बनाकर खाना बनाते हैं और साथ ही मज़ाक-मस्ती से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। इसी खास फॉर्मेट के चलते शो ने टीआरपी की रेस में भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है।

यह भी पढ़ें -  शनाया कपूर–आदर्श गौरव की ‘तू या मैं’ का ट्रेलर रिलीज, दिखा रोमांस और थ्रिलर का जबरदस्त मेल

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305