उत्तराखंड
राममय होगी आज राजधानी देहरादून, निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, शहर में यहां रूट रहेंगे डायवर्ट
राम नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन का सभी राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। देशभर में 22 जनवरी के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इसी कड़ी में देहरादून में 20 जनवरी को आज भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर देहरादून में रूट डायवर्ट और पार्किंग का नया प्लान बनाया गया है। ताकि आम आदमी को इस दौरान कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे शोभा यात्रा शुरू होगी। शोभा यात्रा का रूट खेल मैदान परेड ग्राउंड से कनक चौक होते हुए ओरियंट चौक होकर घंटाघर से पल्टन बाजार होकर डिस्पेन्सरी रोड से दर्शनलाल चौक होते हुए रेन्जर्स ग्राउंड रहेगा।
पार्किंग स्थल
- रेन्जर्स ग्राउंड
- मंगला देवी इंटर कॉलेज
- पवेलियन ग्राउंड
- लार्ड वैंकटेश वेडिंग पॉइन्ट
- द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )
- बन्नू स्कूल रेसकोर्स (भारी वाहन बसों के लिए पार्किंग )
ड्रॉपिंग प्वाइंट
- घंटाघर ( समस्त चकराता रोड से आने वाली बसें)
- सर्वे चौक (राजपुर / रायपुर / हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)
- बुद्धा चौक ( सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)
डायवर्ट प्वाइंट
- आईएसबीटी,कांवली रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
- धर्मपुर की ओर से आने वाले समस्त विक्रम वाहन सीएमआई से वापस किए जाएंगे।
- प्रेमनगर,कौलागढ़ की ओर से आने वाले समस्त विक्रम/मैजिक बिन्दाल से वापस किए जाएंगे।
- राजपुर रोड की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक वाहनों को सचिवालय कट से वापस किया जाएगा।
- सहस्त्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले समस्त विक्रम व मैजिक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
