उत्तराखंड
पुष्पांजलि बिल्डर फ्रॉड: इनामी पुष्पांजलि बिल्डर का डायरेक्टर राजपाल वालिया गिरफ्तार
देहरादून: फ्लैट-अपार्टमेंट बेचने के नाम पर सैकड़ों निवेशकों के करोड़ों रुपए हड़पने वाले पुष्पांजलि डेवलपर्स के संचालक दीपक मित्तल के राइट हैंड कहे जाने वाले पुष्पांजलि डायरेक्टर राजपाल वालिया को आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ के शिकंजे में आए राजपाल की गिरफ्तारी को लेकर 25000/- का इनाम घोषित था.
STF के अनुसार अभियुक्त राजपाल वालिया अपनी पत्नी शेफाली वालिया की जमानत के सम्बंध में गुपचुप तरीके से हाई कोर्ट के वकीलों से कानूनी सलाह लेने नैनीताल पहुंचा था.इसी सूचना की भनक लगते ही STF के बिछाए जाल में राजपाल वालिया फंस गया. एसटीएफ की टीम ने 29 सितंबर 2023 की देर रात घेराबंदी कर राजपाल को गिरफ्तार किया.. एसटीएफ SSP आयुष अग्रवाल के मुताबिक कुछ दिन पूर्व ED द्वारा पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी के मामले में राजपाल की पत्नी शेफाली को गिरफ्तार का जेल भेजा गया था. ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की कार्यवाही के बाद जेल भेजी गई अभियुक्ता शेफाली की जमानत जिला स्तर से खारिज हो गई थी. इसी वजह से राजपाल वालिया अपनी पत्नी शेफाली वालिया की जमानत के लिए गुपचुप तरीके से नैनीताल पहुंचा था.बाइट:आयुष अग्रवाल, STF, एसएसपी, उत्तराखंड..
एसटीएफ के अनुसार अनगिनत निवेशकों के करोड़ों पर डकारने वाले मुख्य अभियुक्त भगोड़े बिल्डर दीपक मित्तल से जुड़े कई राज उसके सहपार्टनर राजपाल वालिया के सीने में दफन है.ऐसे में राजपाल की गिरफ्तारी होने से अब धोखाधड़ी से जुड़े कई अनसुलझे राज सामने आ सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com