Connect with us

डीएम सविन बंसल की पहल से आर्थिक संकट से जूझ रही प्रियंका को मिली लैब ऑफिसर की नौकरी

उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल की पहल से आर्थिक संकट से जूझ रही प्रियंका को मिली लैब ऑफिसर की नौकरी

दिव्यांग भाई और विधवा मां की जिम्मेदारी निभा रही प्रियंका के जीवन में लौटी उम्मीद की किरण

देहरादून। आर्थिक संकट से जूझ रही चन्द्रबनी निवासी होनहार इंजीनियर प्रियंका कुकरेती को जिला प्रशासन की पहल पर एक प्रतिष्ठित निजी शैक्षिक संस्थान में लैब ऑफिसर के रूप में नियुक्ति मिली है। पिता के वर्ष 2021 में देहांत और दिव्यांग भाई की जिम्मेदारी के कारण परिवार की परिस्थितियाँ अत्यंत कमजोर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी 15 दिसंबर को ऋषिकेश में सुनेंगे जनता की बात

बीते अक्टूबर में प्रियंका अपनी माता के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल से मिली थीं तथा आर्थिक स्थिति और रोजगार की आवश्यकता से अवगत कराया था। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल राहत देते हुए रायफल फंड से ₹25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की थी और उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रियंका को निजी शैक्षणिक संस्थान में लैब ऑफिसर के पद पर नियुक्त करवाया। साथ ही, प्रियंका की आगे की उच्च शिक्षा में बाधा न आए, इसके लिए डीएम ने उन्हीं के संस्थान में अगले सत्र में एम.टेक. कार्यक्रम में प्रवेश सुनिश्चित कराने का भी वचन दिया है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने हाईस्कूल के 240 टॉपर्स को "भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण" के लिए किया रवाना

नौकरी मिलने के बाद प्रियंका अपनी माता के साथ जिलाधिकारी को धन्यवाद देने कलेक्ट्रेट पहुँचीं। प्रियंका ने कहा कि प्रशासनिक सहयोग ने उनके जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाई है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रतिभाशाली बेटियों की शिक्षा और रोजगार किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होने दिए जाएंगे। जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305