देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा आज से, 5400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वह अहमदाबाद, मेहसाणा, गांधीनगर और पालनपुर समेत कई ज़िलों में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सोमवार शाम को पीएम मोदी अहमदाबाद में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बैटरी निर्माण और निर्यात की शुरुआत
पीएम मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद जिले के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वह 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। यह परियोजना भारत को बैटरी निर्माण का हब बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी।
रेलवे परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें 530 करोड़ रुपये की लागत से बनी 65 किमी महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, 860 करोड़ रुपये की कलोल–कड़ी–कटोसन रोड रेल लाइन, और 40 किमी लंबी बेचराजी–रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है।
सड़क और बिजली परियोजनाएं
मोदी अहमदाबाद जिले में वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा अहमदाबाद–मेहसाणा–पालनपुर मार्ग पर छह लेन का अंडरपास और अहमदाबाद–वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे।
बिजली क्षेत्र में, प्रधानमंत्री अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में विद्युत वितरण से जुड़ी नई परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
स्लम विकास और शहरी ढांचा
प्रधानमंत्री अहमदाबाद शहर के रामापीर नो टेकरो सेक्टर-3 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत स्लम विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सरदार पटेल रिंग रोड और आसपास की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही जल एवं सीवरेज प्रबंधन को मजबूत करने वाली परियोजनाओं की नींव भी रखी जाएगी।
हरित ऊर्जा में भारत की नई छलांग
हंसलपुर में स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र (तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम) में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत भारत के बैटरी इकोसिस्टम के लिए नया अध्याय होगा। अनुमान है कि अब 80% से अधिक बैटरी का उत्पादन भारत में ही होगा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
