उत्तराखंड
राजनीति: कांग्रेस गणेश गोदियाल के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का पलटवार..कह दी ये बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेता यदि भाजपा को अपना भगवान मानते हैं तो उनकी पार्टी पितृपक्ष में किए जाने वाले केशदान को स्वीकार कर लेगी। कांग्रेस पर बयान के बाद बवाल मच गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेता यदि भाजपा को अपना भगवान मानते हैं तो उनकी पार्टी पितृपक्ष में किए जाने वाले केशदान को स्वीकार कर लेगी। भट्ट ने ये बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बयान के प्रतिक्रिया के स्वरूप कही।भट्ट ने कहा कि पितृपक्ष में लोग, पितरों के आशीर्वाद व परिवार के कल्याण भाव से केशदान करते हैं।
चूंकि सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। ऐसे में यदि कांग्रेस, भाजपा को भगवान मानकर राज्य के विकास के लिए केशदान करना चाहती है तो उनकी पार्टी उसे स्वीकार करने को तैयार है।भट्ट ने कहा, अंकिता केस में कांग्रेसी बार-बार किसी वीआईपी का जिक्र करते हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेताओं को उस वीआईपी का नाम पता है, यदि ऐसा है तो कांग्रेस नेताओं को वह नाम सार्वजनिक कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेक प्रदेशभर में केशदान अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत पार्टी की महिला और पुरुष नेता विरोध स्वरूप सामूहिक केशदान करेंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जांच में ढिलाई व वीआईपी का पता न चलने के विरोध में कांग्रेस की दो नेताओं ने केशदान किए। जिसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सनातन धर्म से जोड़ दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com