Connect with us

देहरादून में पल्स पोलियो अभियान शुरू, 2 लाख 21 हजार नौनिहालों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक

उत्तराखंड

देहरादून में पल्स पोलियो अभियान शुरू, 2 लाख 21 हजार नौनिहालों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक

देहरादून ।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस सघन पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया। जनपद के राजकीय गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में प्रभारी महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ0 तृप्ति बहुगुणा ने नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया।

अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जन्म से लेकर पांच साल तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में हम नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी कृतसंकल्प हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अभिभावक मास्क अवश्य पहनें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें।

यह भी पढ़ें -  दोस्तो के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, नीम बीच पर नहाते समय हुआ हादसा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि जनपद देहरादून में अभियान का संचालन 31 जनवरी 2021 से 06 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। बूथ दिवस तथा घर-घर अभियान के तहत कुल 221070 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इस हेतु जनपद के 6 ब्लाकों में 1470 पोलियो बूथ बनाए गए हैं तथा अभियान के बेहतर संचालन हेतु 339 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर को प्रशिक्षित किया गया है कि किस तरह से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करते हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी, जनता से सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया

उद्घाटन के अवसर पर निदेशक, गढ़वाल मंडल चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 भारती राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ. नरेन्द्र कुमार त्यागी, गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मनोज उप्रेती, चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण पंवार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ0 विकास शर्मा, जिला आई.ई.सी. समन्वयक पूजन नेगी, फील्ड सुपरवाइजर देवेन्द्र पंवार, ए0एम0एम0 सरला थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305