Connect with us

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक! लोक सेवा आयोग का अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

उत्तराखंड

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक! लोक सेवा आयोग का अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

बीते रविवार को पटवारी लेखापाल को लेकर भर्ती परीक्षा कराई गई लेकिन परीक्षा आयोजन से पहले ही पर्चा लीक हो गया और लाखों में बिक गया। नकल माफिया ने UKSSSC की तर्ज पर ही UKPSC में भी एक विभीषण खोजा और पेपर उड़ा दिया। अब उत्तराखंड एसटीएफ ने मुख्य अभियुक्त के तौर पर UKPSC के सेक्शन ऑफिसर संजीव चतुर्वेदी सहित चार आरोपियों को दबोचा है।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की नौकरशाही चढ़ेगी पहाड़, दूरस्थ गांव में रात्रि प्रवास के साथ ही देनी होगी रिपोर्ट

 

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार संजीव चतुर्वेदी के कब्जे से आउट प्रश्न पत्र की कॉपियां और पेपर बेचकर कमाए गए साढ़े 22 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।संजीव चतुर्वेदी परीक्षा कर रहे अति गोपन अनुभाग 3 में नियुक्त थे और उन्होंने वहां से एग्जाम से पहले ही पेपर चुराकर अपनी पत्नी रितु के मार्फत दूसरे आरोपी संजीव कुमार को उपलब्ध करा दिया। इसके एवज में संजीव कुमार ने रितु को मोटी रकम दी। परीक्षा से पहले पेपर लीक कराकर संजीव और उसके साथी राजपाल ने राजकुमार और अन्य के जरिए 35 अभ्यर्थियों को बांट दिया।

यह भी पढ़ें -  देश की प्रथम योग नीति को लागू करेगा उत्तराखंड, CM धामी ने केंद्र से मांगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान

इसके बाद यूपी के बिहारीगढ़ स्थित माया अरुण रिजॉर्ट और ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार के कई स्थानों पर अभ्यर्थियों को हल कराया। मेहनती बेरोजगार युवाओं के सरकारी नौकरी के सपनों पर नकल माफिया परीक्षा दर परीक्षा पेपर लीक कर डाका डाल रहा है और आयोगों की लापरवाही और पारदर्शी परीक्षा कराने की योजना धरी की धरी रह जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305