उत्तराखंड
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह, पहले दिन ही 2 लाख से अधिक पंजीकरण
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए है। चारधाम यात्रा के लिए यात्रा पंजीकरण करते हुए श्रद्धालुओं ने खासा उत्साह दिखाया है। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। रजिस्ट्रेशन के आकडो से अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस साल चारों धामों में श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंचने की संभावना है। इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद 12 मई को बदरीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने चार धाम यात्रा के लिए सोमवार से आनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं।
चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, शाम चार बजे तक कुल 2,01,851 पंजीकरण हो गए थे। इसमें सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए 69 हजार 543 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि बदरीनाथ धाम के लिए 58 हजार 685, गंगोत्री धाम के लिए 36 हजार 111 और यमुनोत्री धाम के लिए 35 हजार 356 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा सिखों के प्रमुख धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुले रहे हैं। जिसके लिए 2156 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दे, अगर कोई व्यक्ति चारधाम की यात्रा पर जाना चाहता है तो उसको सबसे पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com