Connect with us

वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में किया जोरदार प्रदर्शन

देश

वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में किया जोरदार प्रदर्शन

सोनिया गांधी ने कहा- प्रदूषण की वजह से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। खराब होती हवा और बिगड़ते AQI को देखते हुए विपक्ष ने सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की। मकर द्वार के बाहर आयोजित इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और हाथों में प्लेकार्ड लेकर नारे लगाए।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विदेशी मंचों से भारतीय लोकतंत्र को बना रही निशाना- संबित पात्रा

सोनिया गांधी ने कहा कि प्रदूषण की वजह से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, इसलिए सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। कई सांसद मास्क पहनकर प्रदूषण की गंभीरता का प्रतीकात्मक संदेश दे रहे थे।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वायु प्रदूषण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य का संकट है, इसलिए इसपर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ठोस समाधान तलाशने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि हर साल हालात बिगड़ रहे हैं, लेकिन सिर्फ बयानबाजी होती है, ठोस कदम नहीं उठाए जाते।

यह भी पढ़ें -  'मन की बात' में पीएम मोदी ने खेल, संस्कृति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय उपलब्धियों का रखा ज़िक्र

सांसद मनीष तिवारी ने संसद में ‘काम रोको प्रस्ताव’ भी दिया और कहा कि दिल्ली–एनसीआर का AQI लगातार 400 के आसपास बना हुआ है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने वायु प्रदूषण को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातस्थिति बताते हुए सदन में विस्तृत चर्चा की मांग की।

Ad Ad
Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305