Connect with us

Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीय सुरक्षित लौटे वतन, उत्तराखंड के दो लोग भी शामिल

उत्तराखंड

Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीय सुरक्षित लौटे वतन, उत्तराखंड के दो लोग भी शामिल

इजरायल-हमास की जंग के बीच फसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन अजय शुरू हो चुका है। इस ऑपरेशन के तहत 212 भारतीय नागरिकों को लेकर इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट से पहला विमान दिल्ली पहुंच गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट 1140 दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 54 पर लैंड हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया है। इजरायल से 212 भारतीयों का जो पहला दल भारत पहुंचा उनमें उत्तराखंड के भी दो लोग शामिल हैं। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा शामिल हैं। दोनों को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया।

यह भी पढ़ें -  सरदार पटेल के आदर्शों पर काम कर रही है प्रदेश सरकार- महाराज

आरती और आयुष के सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून रवाना हो गए, इस दौरान उन्होंने सरकार को धन्यवाद कहा। उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली में इजरायल से लौटने वाले अपने नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की है। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इजराइल से भारत वापस लाये जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया जा रहा है। इन नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में आने, खाने इत्यादि की व्यवस्था की गई है। इसके बाद उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अभी एयर इंडिया का विमान 212 भारतीयों के पहले जत्थे को लेकर दिल्ली पहुंचा है। हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि लगभग 18,000 भारतीय वर्तमान में इजराइल में रह रहे हैं, जबकि लगभग 12 लोग वेस्ट बैंक में और तीन-चार लोग गाजा में हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305