Connect with us

उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आनलाइन आवेदन

उत्तराखंड

उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आनलाइन आवेदन

उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पांच जून से शुरू हो जाएगी। इच्‍छु अभ्‍यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए प्रवेश परीक्षा नौ और 10 जुलाई को आयोजित होगी।उत्तराखंड में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नौ और 10 जुलाई को होगी। जिसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय पांच जून (दोपहर दो बजे से) से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून (शाम पांच बजे तक) तक आवेदन कर पाएंगे।विवि के कुलपति डा. हेमचंद्र पांडेय ने कहा कि एएनएम और जीएनएम की प्रवेश परीक्षा नौ जुलाई को आयोजित की जाएगी, जबकि बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल, एनपीसीसी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी। प्रवेश पत्र दो जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।संस्थानों में 50 प्रतिशत सीट राज्य कोटा की।

यह भी पढ़ें -  ऑनलाइन होगी राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया- रेखा आर्या

परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में राज्य कोटा की नर्सिंग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। निजी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीट राज्य कोटा की हैं, जिनका विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है। राजकीय एवं निजी बीएससी नर्सिंग संस्थानों की 100 प्रतिशत सीट पर प्रवेश की कार्रवाई विवि स्तर से ही की जाएगी।प्रत्येक अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन पत्र में न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प भरना होगा। विश्वविद्यालय कोई एक परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी को आवंटित करेगा। एक बार आवंटित परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। यहां होंगे परीक्षा केंद्र देहरादून, श्रीनगर गढ़वाल, नई टिहरी, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, हरिद्वार, गोपेश्वर, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा।

यह भी पढ़ें -  सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को लगाया फ्लैग

सीटों का विवरणनर्सिंग कोर्स

 

स्टेट कालेज आफ नर्सिंग, देहरादून-जीएनएम (50 सीट), एएनएम (50 सीट), बीएससी नर्सिंग (60 सीट), एमएससी नर्सिंग (18 सीट), पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।

राजकीय कालेज आफ नर्सिंग हल्द्वानी-बीएससी नर्सिंग (50 सीट)।

राजकीय कालेज ऑफ नर्सिंग टिहरी-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।

राजकीय कालेज आफ नर्सिंग चमोली-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।

राजकीय कालेज आफ नर्सिंग पिथौरागढ़-बीएससी नर्सिंग (30 सीट)।

यह भी पढ़ें -  बुंखाल मेले से लौटते समय बड़ा हादसा, वाहन गहरी खाई में गिरा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

राजकीय कालेज आफ नर्सिंग अल्मोड़ा-बीएससी नर्सिंग (40 सीट)।

बीडी पांडे कालेज आफ नर्सिंग, नैनीताल-जीएनएम (30 सीट)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, रानीपोखरी-एएनएम (20 सीट)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, खिर्सू, पौड़ी- एएनएम (20 सीट)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, गदरपुर, ऊधमसिंहनगर- एएनएम(20 सीट)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, अल्मोड़ा- एएनएम(20 सीट)।

राजकीय महिला हेल्थ वर्कर ट्रेनिंग सेंटर, पिथौरागढ़- एएनएम(20 सीट)।

राजकीय स्कूल आफ नर्सिंग रोशनाबाद-जीएनएम (60 सीट)

पैरामेडिकल कोर्सराजकीय पैरामेडिकल संस्थान-बीएमआरआइटी/बीएससी एमएलटी/बीओटीटी (120 सीट)

यहां करें लागइन: http://www.hnbumu.ac.in/

 

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305