उत्तराखंड
हरिद्वार में नाबालिग हॉकी प्लेयर से रेप, दुष्कर्म का आरोपी कोच गिरफ्तार..नौकरी से भी धोया हाथ
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोपी कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। पुलिस के अनुसार, आगामी दिनों में रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। जिसके लिए फिलहाल तैयारी चल रही है। खिलाड़ी भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। रविवार की रात पुलिस के होश तब उड़ गए जब एक नाबालिक खिलाड़ी थाने पहुंची और उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कोच ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने खिलाड़ी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि कोच को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने आरोपी कोच की सेवाओं को समाप्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा SAI से कोच के प्रमाण पत्र को निरस्त करने की भी मांग की जाएगी। 38 में राष्ट्रीय खेलों से पहले हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में हॉकी की नाबालिग महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी कोच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी कोच को जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले के बाद राष्ट्रीय खेलों में महिला सुरक्षा को लेकर के बड़े सवाल खड़े उठ रहे हैं। इस पूरे मामले पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आज हरिद्वार में पीड़ित नाबालिग हॉकी प्लेयर से मुलाकात की। सात ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कोच की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की बात कही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com