Connect with us

38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा देखते हुए, जारी हुए जरूरी दिशा-निर्देश

उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा देखते हुए, जारी हुए जरूरी दिशा-निर्देश

38वें राष्ट्रीय खेलों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। इसके तहत प्रत्येक प्रशिक्षण शिविर और खेल आयोजन के दौरान एक महिला कोच अनिवार्य तौर पर शामिल करने का निर्देश है। साथ ही महिला खिलाड़ियों की निजता का प्राथमिकता पर रखने और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए एक गोपनीय शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने को कहा गया है।

 

 

संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा, निजता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए खेल शिविरों के आयोजन से पूर्व दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। हरिद्वार में खिलाड़ी से दुष्कर्म की घटना के बाद संघ की ओर से सभी खेल संघों को एक बार फिर दोहराया गया है कि महिला खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे ध्यान में रखते हुए संघ के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह, सीएम धामी हुए शामिल

 

मुख्य दिशा-निर्देश
– महिला खिलाड़ियों की भागीदारी वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों में कम से कम एक योग्य और अनुभवी महिला कोच शामिल होनी चाहिए।
– महिला एथलीटों के लिए सुरक्षा और निजता को ध्यान में रखकर उचित आवास व्यवस्था सुनिश्चित करें।
– पर्याप्त महिला सहायक स्टाफ की तैनाती की जाए।
– महिलाओं के प्रति सम्मानजनक आचरण को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से संवेदीकरण और जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएं।
– महिला खिलाड़ियों द्वारा उठाई गई किसी समस्या के तुरंत समाधान के लिए समर्पित और गोपनीय निवारण तंत्र स्थापित किया जाए।
– महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी कानूनी प्रावधानों और संगठनात्मक नीतियों का कड़ाई से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल: छह IAS अफसरों का बदल गया पदभार, देखें पूरी लिस्ट

 

डॉ. डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक संघ
राष्ट्रीय खेल देश और उत्तराखंड के सम्मान का प्रतीक हैं, इसलिए महिला एथलीटों की सुरक्षा और कल्याण के उच्च स्तर को सुनिश्चित करने व खेलों में सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन होगा।

 

 

 

 

12 आईपीएस अफसरों की हुई पदोन्नति, डीजीपी दीपम सेठ बने पुलिस विभाग के मुखिया

बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड के 12 IPS अफसरों की हुई पदोन्नति, DGP दीपम सेठ बने पुलिस विभाग के मुखिया

उत्तराखंड में डीजीपी दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए गृह विभाग में डीपीसी हुई। इसमें दीपम सेठ को पुलिस फोर्स के मुखिया (एचओपीएफ) के तौर पर पदोन्नत किया गया। 1995 बैच के सेठ एडीजी रैंक नवंबर में प्रदेश का स्थाई डीजीपी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड 10वीं, 12वीं प्री-बोर्ड एग्जाम इस दिन से होंगे शुरू

 

अब उन्हें सर्वोच्च वेतनमान के साथ डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बनाया गया है। जबकि, 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद देर रात तक अफसरों की पदोन्नति की सूची जारी की जा सकती है।

 

ये बने डीआईजी से आईजी
जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा. योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।

 

ये बने एसपी से डीआईजी
धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमारइन्हें मिला चयनित वेतनमान
प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी
यशवंत सिंह चौहान

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305