उत्तराखंड
Big news :- स्थानांतरण सत्र 2021-22 शून्य किए जाने पर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई
देहरादून- स्थानांतरण सत्र 2021-22 शून्य किए जाने पर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई। यह वर्षों से दुर्गम में सेवा दे रहे शिक्षकों के लिए निराशाजनक निर्णय है।
फरवरी 2021 से कार्मिकों के स्थानान्तरण की प्रक्रिया चल रही थी। पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार 10 प्रतिशत तबादले किए जाने थे । मगर, अंतिम चरण में सरकार ने तबादला सत्र को शून्य घोषित कर दिया।
प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने इस निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि वैसे ही मात्र 10 प्रतिशत कार्मिकों, शिक्षकों के स्थानान्तरण किए जाते है उन पर भी अमल नहीं किया जाता। गत वर्ष भी स्थानांतरण नहीं हुए ,इस वर्ष भी स्थानांतरण नहीं हुए और आगामी वर्ष में चुनाव के चलते स्थानांतरण नहीं हो पाएंगे।
इससे दशकों से दुर्गम अति दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षको के हाथ एक बार पुनः निराशा लगी है ।
शिक्षको एवं कार्मिकों ने विशिष्ट भौगोलिक परिस्थिति वाले इस राज्य में पारदर्शी एवं निष्पक्ष स्थानान्तरणो हेतु एक्ट की पैरवी की थी उसके बाद भी आम शिक्षक आज भी स्थानान्तरण से वंचित है। संगठन मांग करता है कि माह जून में स्थानांतरण किए जाये तथा उनका क्रियान्वयन परिस्थिति सामान्य होने पर किया जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
