Connect with us

देवभूमि के पदक वीरों को नमन – रेखा आर्या

उत्तराखंड

देवभूमि के पदक वीरों को नमन – रेखा आर्या

देहरादून। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले ​खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा अपने उत्तराखंड को मेडल दिए है, आपने उत्तराखण्ड का परचम देश के नक़्शे पर लेहराया है, खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38 में राष्ट्रीय खेलों में आज उत्तराखंड की झोली पदकों से भरने के लिए सभी होनहार पदक वीरों को हार्दिक बधाई देती हूं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजित करना, हमारे राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य की बात है। हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य भर में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कई खेल मैदानों को विकसित किया गया है। इससे भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की बैठक में आठ प्रस्तावों पर लगी मुहर

खेल मंत्री ने राज्यवासियों से राष्ट्रीय खेलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा हमें युवाओ को अधिक से अधिक खेलों की ओर आगे बढ़ना है। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक लोक संस्कृति, खानपान से भी देश भर के खिलाड़ी परिचित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून में आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

1- रीना सेन गोल्ड, कैनो सालालम
2- धीरज सिंह कीर, सिल्वर, कैनो सालालम

3- आन्या बिष्ट & एंजेल पुनेरा
सिल्वर बैडमिंटन विमेंस डबल

4- गायत्री रावत & मनसा रावत
ब्राउंज, बैडमिंटन विमेंस डबल

5- अजय वर्मा, हर्षित भाटी, रोहित यादव, शशांक शर्मा व प्रियांशु

ग्रुप योगासना मे गोल्ड

6:- दीपक व विशाल पारम्परिक योगा मे दोनों के सिल्वर

यह भी पढ़ें -  बरसात थमते ही केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे धाम

7:- अजय वर्मा व हर्षित भाटी, आर्टिस्टिक पेयर मे रजत, योगासना

8- शशांक व प्रियांशु, रीदमिक पेयर योगसाना मे काँस्य पदक

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305