Connect with us

मशहूर यू ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला नैनीताल पुलिस ने धरा, फिरौती से बनना था अमीर

उत्तराखंड

मशहूर यू ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला नैनीताल पुलिस ने धरा, फिरौती से बनना था अमीर

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रहने वाले फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है. मामले के खुलासे के लिए एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम गठित की थी, जबकि एसओजी टीम को तफ्तीश के निर्देश दिए थे. टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है और पैसे नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को मार डालने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़े होने पर पुलिस टीम गठित की गई. सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड में मौसम ने बदली करवट, चारों धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अरुण कुमार (पुत्र पूरन सिंह निवासी फतेहगंज बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश) है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पंजाब के मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन वहां से मालिक ने निकाल दिया. इसके बाद उसने पैसे कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी की धमकी दी. उसने बताया कि इन दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका फायदा उठाकर उसने सौरभ जोशी को धमकी दी. पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी में जाकर पहले सौरभ जोशी के घर की रेकी कर चुका है. पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि शॉर्टकट तरीके में अधिक कमाई करने के चलते सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र भेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी. पूछताछ में आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया है. साथ ही अभी तक आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी भी नहीं मिली है. घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है जिसको देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम दिया है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305