Connect with us

Big news:-मुख्य सचिव एस एस संधू का अल्टीमेटम , 2022 तक पूरा करें ‘उत्तराखण्ड निवास’

उत्तराखंड

Big news:-मुख्य सचिव एस एस संधू का अल्टीमेटम , 2022 तक पूरा करें ‘उत्तराखण्ड निवास’

मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखण्ड निवास के नक्शे का अवलोकन करते हुये भवन के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ली।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार DM ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

इसके अलावा निर्माणाधीन भवन में गाडियों की पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि 3, गोपिनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया। भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे। है। भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे।

भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा। ग्रीन भवन की तर्ज पर बनाए जा रहे इस भवन का अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके साथ ही मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त एकीकृत भवन व उत्तराखण्ड सदन के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें -  Kedarnath: भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी! कौन घुसा, पुरोहित आक्रोशित

इस अवसर पर स्थानिक आयुक्त  वी0वी0आर0सी0 पुरूषोत्तम, अपर स्थानिक आयुक्त श्रीमती ईला गिरी, मुख्य व्यवस्था अधिकारी  रंजन मिश्रा एवं उत्तराखण्ड पेयजल निगम अपर सहायक अभियंता  अरविन्द सैनी उपस्थित थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305