उत्तराखंड
अभिनंदन समारोह में बोले सांसद बलूनी- गढ़वाल को देश की सबसे अग्रणी लोक सभा बनाने के लिए कृतसंकल्पित
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित भाजपा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के नरेंद्रनगर विधानसभा में आयोजित अभिनंदन समारोह में लोकसभा चुनाव में शानदार विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्रति का आभार व्यक्त किया। बलूनी ने कहा कि लोक सभा चुनाव में नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें अपार स्नेह एवं आशीर्वाद मिला है, इसके लिए देवतुल्य जनता को शत्-शत् नमन और प्रणाम। उन्होंने कहा कि मैं गढ़वाल को देश के सबसे अग्रणी लोक सभा बनाने के लिए कृतसंकल्पित हूं। मैं यहां सिर्फ कहने नहीं आया हूं, बल्कि करके दिखाने आया हूं। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र को हिन्दुस्तान के नंबर-एक लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे, लोकसभा चुनाव से पहले मैंने यह वादा किया था, मैं उसे वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
नवनिर्वाचित सांसद श्री बलूनी ने कहा कि अब काम करके दिखाने का समय आ आ गया है। इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चित है। अब इसे दुनिया के लिए हॉटस्पॉट इलाका बनाना है, ऋषिकेष को इस ढंग से विकसित करना है ताकि पूरी दुनिया की नजर इस पर रहे। यहां बेहतरीन पर्यटन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इसे विकसित क्षेत्र बनाना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
