Connect with us

Mock Drill: मसूरी के भट्टा गांव रोपवे में फंसे पर्यटक! जान दाव पर लगा कर बचाई जानें

उत्तराखंड

Mock Drill: मसूरी के भट्टा गांव रोपवे में फंसे पर्यटक! जान दाव पर लगा कर बचाई जानें

दिनाँक 21 नवम्बर 2023 को #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड में संचालित रोपवे इमरजेंसी के लिए भट्टा फॉल मसूरी रोपवे में आयोजित संयुक्त मॉक अभ्यास में आइटीबीपी,एनडीआरफ, अग्निशमन , स्वास्थ्य विभाग व अन्य के साथ प्रतिभाग किया गया। एसडीआरएफ द्वारा अपनी रेस्क्यू क्षमता व कार्यकुशलता को बढ़ाने हेतु समय-समय पर जनपद एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली मॉक ड्रिल में भी प्रतिभाग किया जाता है। झारखण्ड राज्य के देवघर में त्रिकूट पहाड़ रोपवे दुर्घटना के उपरान्त अपने प्रदेश में इसप्रकार की घटनाओं के न्यूनीकरण हेतु समय समय पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाती रही है, जिसमे SDRF द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कार्यदक्षता एवम कुशलता को निरन्तर बढ़ाया जाता है।

आज भट्टा फॉल मसूरी रोपवे में SDRF टीम के जवानों द्वारा रोप रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए रोपवे पर बीच में अटकी ट्रॉली तक अपनी पहुँच बनाई व ट्रॉली में सवार लोगों को एक-एक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य इस प्रकार की घटना में प्रतिवादन व पूर्व तैयारी करना था, जिससे ऐसी घटनाओं में कम से कम समय में त्वरित प्रतिवादन कर जान-माल की हानि का न्यूनीकरण किया जा सके साथ ही अन्य बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू कार्य में निपुणता व कुशलतापूर्वक कार्य किया जा सके।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305