उत्तराखंड
श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैंप से लापता शख्स, 40 घंटे बाद SDRF टीम ने किया रेस्क्यू; पत्थर के नीचे काटी रात
उत्तरकाशी के झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर लापता ट्रेकर को एसडीआरएफ ने 40 घंटे के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। जो कि दो नवंबर को धराली से झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर निकलने के बाद लापता हो गए थे। अन्य 04 ट्रेकर्स भी बेस कैम्प के पास सुरक्षित मिल गए थे। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 05 ट्रैकर 02 नवंबर 2024 को धराली से झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर गए थे। जिसमें झण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रेक पर बेस कैम्प के ऊपर चांदू झण्डा के आप-पास में एक स्थानीय व्यक्ति सुमित पंवार, ग्राम- सेंज लापता हो गया है। अन्य 04 ट्रेकर्स जो श्रीकंठ कैंप से 300 मीटर पहले बेस कैंप में सुरक्षित है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम स्थानीय पुलिस व वन विभाग के जवानों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।
टीम लगभग 08 किमी दुर्गम ट्रेक की दूरी तय करने के बाद बेस कैम्प में पहुंचे, जहाँ लापता युवक को सकुशल ढूंढ लिया गया। युवक पूर्ण सुरक्षित है व बेस कैम्प में ही रुके हुए है। सुमित ने बताया कि वह कोहरे की वजह से रास्ता भटक गया था। न फोन का सिग्नल न किसी तरह की सुविधा वहां पर थी। जिस वजह से वह भटकता गया। रात में जब उसे कोई सुरक्षित जगह नहीं मिली तो वह पत्थर के बीच ही रुक गया। इस तरह किसी तरह उसने रात काटी। धीरे धीरे वह चलता रहा, आखिरकार उसे एक जगह हल्की से लाइट दिखाई दिया जहां पर अन्य ट्रैकर मौजूद थे और उसके बाद वह सुरक्षित जगह पर पहुंच गया। इसके बाद एसडीआरएफ ने उसे उसके साथियों के साथ वापस घर तक पहुंचाने में मदद की। सभी पांचों युवक स्थानीय हैं जो कि धराली से झंडा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर निकले थे। जिनमें से एक युवक लापता हो गया। इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और फिर रेस्क्यू सफल रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com