Connect with us

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS समेत 19 अफसरों का तबादला, देखे पूरी लिस्ट..

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IPS समेत 19 अफसरों का तबादला, देखे पूरी लिस्ट..

उत्तराखंड शासन ने बुधवार (27 नवंबर) को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक कदम उठाते हुए पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इस फेरबदल में उत्तरकाशी और देहरादून जैसे प्रमुख जिलों के पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारियां बदल दी गई हैं. यह तबादले राज्य में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं. उत्तरकाशी की नई एसपी बनीं सरिता डोबाल, उत्तरकाशी के एसपी अमित श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है. अब उनकी जगह सरिता डोबाल को उत्तरकाशी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरिता डोबाल के पास पहले रेलवे एसपी का चार्ज था, जो फिलहाल खाली रखा गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रशासन अलर्ट..कंबल वितरण और अलाव जलाने के निर्देश

राजधानी देहरादून के एसपी देहात लोकजीत सिंह को एसपी क्राइम और यातायात हरिद्वार का चार्ज दिया गया है. उनकी जगह जया बलूनी को एसपी देहात देहरादून नियुक्त किया गया है. हाल ही में विजिलेंस से हटाए गए एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल को एआईजी जेल नियुक्त किया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी यशवंत सिंह के पास थी, जिन्हें अब केवल एसपी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं ममता बोहरा को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया. एसपी अभिसूचना का कार्यभार संभाल रहीं ममता बोहरा को अब पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून-हरिद्वार पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल

हरबंस सिंह बने अल्मोड़ा के एएसपी, नैनीताल में तैनात एएसपी हरबंस सिंह को अल्मोड़ा का एएसपी बनाया गया है. पंकज गैरोला का तबादला हरिद्वार किया गया है, एसपी यातायात हरिद्वार पंकज गैरोला को एसपी सिटी हरिद्वार नियुक्त किया गया है. वहीं स्वतंत्र कुमार को एसपी सिटी हरिद्वार से 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया है. एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह को एसडीआरएफ में भेजा गया है, जबकि मिथिलेश कुमार सिंह को एसडीआरएफ से एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर बनाया गया है. चंद्रमोहन सिंह को एसटीएफ से एसपी कोटद्वार, मनोज कुमार कत्याल को एएसपी ऊधमसिंहनगर से पीटीसी नरेंद्र नगर.

वहीं उत्तम सिंह नेगी को पीएसी रुद्रपुर से एएसपी ऊधमसिंहनगर, राजन सिंह को आईआरबी द्वितीय से पुलिस मुख्यालय और चंद्रशेखर अंथवाल को एएसपी मुख्यालय से उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय नियुक्त किया गया है. राज्य में इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है. नए अधिकारियों की तैनाती से न केवल कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिस तंत्र को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है. यह फेरबदल पुलिस विभाग में संतुलन बनाए रखने और जिम्मेदारियों का सही वितरण सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305