उत्तराखंड
मधु चौहान का भाजपा चकराता मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य सम्मान तो हो गई भावुक
चकराता में पं दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार (UDUPSP) सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का भाजपा चकराता मंडल के कार्यकर्ताओं ने भव्य सम्मान किया।भारी बारीश के बीच उत्साह से लवरेज समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और कंधे पर उठा लिया। वही चकराता के तमाम नेताओं के सामने मधु चौहान भावुक हो गई उन्होंने कहा की मैं चकराता की जनता की हमेशा आभारी रहूंगी।
अपने सम्बोधन में मधु चौहान ने कहा कि जौनसार-बावर के लोगों ने मुझे सबसे प्यार व सम्मान दिया, मैं पिछले दस सालों में क्षेत्र के विकास में जो कुछ भी कर पाई उसके पीछे यहां के लोगो की ताकत है।उन्होंने कहा कि हमने गांव-गांव सड़के पहुंचाई, पेयजल लिफ्टिंग योजनाए बनवाई, जिला पंचायत से प्रत्येक गांव में विकास कार्य किया, स्कूलों का उच्चीकरण-उनकी मरम्मत, सिचांई योजनाए स्वीकृत कराई इसी का परिणाम है कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। इस अवसर पर कालसी के ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख भीम सिंह, कनिष्क प्रमुख रितेश, जिला पंचायत सदस्यों में मदन लाल, रामपाल, गीता चौहान, पूजा रावत, अंजू देवी, मंडल व प्रदेश पार्टी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी-प्रतिनिधि तथा हजारों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com