उत्तराखंड
उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की लिस्ट, इन 17 सीटों पर फंसा पेंच
देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस ने आखिरकार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. लंबी जद्दोजहद के बाद लिस्ट तो जारी की गई, लेकिन अभी भी महत्वपूर्ण सीटों और हरीश रावत जैसे बड़े नेताओं का ऐलान होना बाकी है. शनिवार देर रात जारी की गई इस 53 नामों की लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम हैं, लेकिन 17 सीटों पर पेंच अभी भी फंसा हुआ है.जिन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ में उनमें कई प्रदेश पदाधिकारी, वर्तमान विधायक और पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं. जिन सीटों का ऐलान नहीं हुआ है वहां बीजेपी का दबदबा है. ऐसे में मुकाबला कड़ा है. अब सबकी निगाहें कांग्रेस की अगली लिस्ट पर टिकी हुई है.
बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट को लेकर काफी वक्त से इंतजार चल रहा था क्योंकि उत्तराखंड में कांग्रेस उन दलों में शामिल है जिसने उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को सबसे पहले शुरू किया था. लेकिन फिर भी सबसे बाद में लिस्ट जारी की गई है. साल 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 सीट मिली थी और इस हार को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस 2022 में बहुमत हासिल करने के प्लान के तहत फूंक फूंक कर चुनावी मैदान पर कदम रख रही है. कांग्रेस ने 17 विधानसभा सीट फिलहाल अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए है. जिसमें नरेंद्र नगर, टिहरी, देहरादून कैंट,डोईवाला, ऋषिकेश, ज्वालापुर,झबरेरा, रुड़की, खानपुर, सल्ट, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर,लक्सर हरिद्वार ग्रामीण, चौबट्टाखाल लैंसडाउन की सीट शामिल है. बता दें कि इन सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इन सीटों को लेकर मंथन अभी भी जारी है हालांकि इन सभी सीटों पर साल 2017 में भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिली थी.
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की इस लिस्ट में चुनाव लड़ने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल, करन माहरा, यशपाल आर्या जैसे लोगों का नाम शामिल हैं. साथ ही कांग्रेस की लिस्ट में जातीय और धार्मिक समीकरण भी साधने की कोशिश की गई है. लिस्ट में दो मुस्लिम प्रत्याशी और तीन महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को श्रीनगर से चुनाव मैदान में होंगे. यहां उनका मुकाबला कैबिनेट मंत्री रहे धन सिंह रावत से होगा. तो वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी परंपरागत सीट चकराता से चुनाव मैदान में होंगे. अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व इस सीट पर प्रीतम सिंह का मुकाबला बीजेपी के रामशरण नौटियाल से होगा. मुकबला कड़ा है. लोगों की निगाहे देवभूमि के दंगल पर टिकी हुई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com