Connect with us

चंपावत में एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ, सीएम धामी ने की शारदा नदी में रिवर राफ्टिंग

उत्तराखंड

चंपावत में एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ, सीएम धामी ने की शारदा नदी में रिवर राफ्टिंग

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जहां मां पूर्णागिरी मेला का उद्घाटन करने टनकपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे।वही पूर्णागिरी मेला उद्घाटन के उपरांत टनकपुर क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री धामी ने पूर्णागिरी क्षेत्र के चरणमंदिर से बूम क्षेत्र तक लगभग 12किलोमीटर ट्रैक पर शारदा नदी में राफ्टिंग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर में टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी ( शारदा नदी) में लगभग 11 कि.मी. राफ्टिंग की।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी के औचक निरीक्षण का असर: देहरादून आईएसबीटी की व्यवस्थाएँ हुईं दुरुस्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा साहसिक खेल को बढ़ावा देकर हम इस क्षेत्र को एक नई पहचान दिलवाना चाहते हैं। आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे। इस हेतु 50 लाख की धनराशी जारी की गई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार के नए उत्तराखंड के संकल्प में साहसिक पर्यटन प्राथमिकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र को भी राफ्टिंग से जोड़ने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे।

यह भी पढ़ें -  नौसेना दिवस पर NHO में देशभक्ति का उत्सव, राज्यपाल ने किया विशेष डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के साथ साहसिक गतिविधियों का भी आनंद लेंगे। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। जिससे जिले एवं राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा पूर्णागिरी मेले में आने वाले श्रद्धालु चंपावत एवं अन्य जिलों के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक पहुंचे उस पर भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सांसद अजय टम्टा जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305