उत्तराखंड
खुशखबरी: मोदी सरकार दे सकती है केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर बड़ा तोहफा, DA एरियर को लेकर आया बड़ा अपडेट
होली के मौके पर केंद्र की मोदी सरकारी देश के करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को खास तोहफा देने वाली है. सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (7th Pay Commission DA Hike) की घोषणा करने वाली है. सरकार होली से पहले घोषणा कर सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि सरकार 5 राज्यों के चुनाव के खत्म होने के बाद और होली से पहले कर्मचारियों को यह गिफ्ट दे सकती है. कई रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि सरकार मंहगाई भत्ते में करीब 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है. मौजूदा समय में महंगाई भत्ता DA 31 प्रतिशत है जिसे अब 34 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा मिलेगा. अगर सरकार इस बढ़त को मजदूर करती है तो कर्मचारियों 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक का लाभ मिलेगा.
सैलरी में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी- अगर सरकार 3 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारियों की सैलरी में करीब 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले अक्टूबर में 3 प्रतिशत और जुलाई में करीब 11 प्रतिशत बढ़ाया गया था. अब सरकार अगर इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है तो यह 34 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. AICPI के आकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में देश में मंहगाई दर 34.04% तक पहुंच गया है.
सबसे कम बेसिक सैलरी पर DA कैल्कुलेशन-
बेसिक सैलरी-18,000
पहले का डीए-31 प्रतिशत पर 5,580 रुपये प्रति महीना
अब का डीए-34 प्रतिशत पर 6,120 रुपये प्रति महीना
हर महीने होने वाली बढ़ोतरी- 6,120 – 5,580 = 540
एक साल में बढ़ने वाली सैलरी-540×12= 6,480 रुपये
कुल डीए एक साल का- 73,440 रुपये
सबसे ज्यादा बेसिक सैलरी पर DA कैल्कुलेशन-
बेसिक सैलरी-56,900
पहले का डीए-31 प्रतिशत पर 17,639 रुपये प्रति महीना
अब का डीए-34 प्रतिशत पर 19,346 रुपये प्रति महीना
हर महीने होने वाली बढ़ता-19346-17639 = 1707 रुपये प्रति महीना
एक साल में बढ़ने वाली सैलरी- 1707 x 12 = 20,484 रुपये प्रति महीना
कुल डीए एक साल का- 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com