उत्तराखंड
केदारनाथ हेली टिकट बुक करने से पहले इन फर्जी वेबसाइट पर भी डालें नजर, जारी हुई लिस्ट
चार धाम यात्रा 2024 के शुरू होने से पहले ही साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं। खासकर केदारनाथ हेली सेवा के टिकट बुक करने के नाम पर हर बार की तरह इस बार भी साइबर ठगी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी अब तक कूल 76 वेबसाइटों को ब्लॉक करवाई है। एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 2023 में फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कर बन्द करने का अभियान शुरू किया गया जो कि इस बार भी जारी रहेगा। विगत वर्ष 2023 में 64 फर्जी वेबसाइटों को बन्द करवाया गया था। वही इस साल अब तक कुल 12 फर्जी वेबसाइटों को चिह्त कर बन्द करवाया गया। एसटीएफ का कहना है कि साईबर अपराधी आम जनता की गाढी कमाई हडपने के लिए अपराध के नये नये तरीके अपना कर धोखाधडी कर रहे हैं। इसीतरह ठगों के द्वारा हेलीसेवा के नाम पर फर्जी वेबसाईट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर पूरे भारत के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।
इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह था कि लोगों को चार धाम यात्री की हैली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वैब साईट की जानकारी नहीं थी। जिसमें IRCTC द्वारा अपनी वैबसाईट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। इस वेबसाईट का URL www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते है, कोई भी भुगतान करने से पहले सम्बन्धित भुगतान के माध्यम की जांच पडताल स्वंय कर ले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल ट्रास्क फोर्स आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की गयी है, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाईट, मोबाईल न0, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड के आँफिस देहरादून से साझा करें। इस क्रम में 02 मोबाईल नं 9456591505 एवं 9412080875 पर ऐसे किसी भी जानकारी से स्क्रीनशाँट के साथ जानकारी साझा करें। वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।
ये बंद कराई वेबसाइट
- https://helidham.in
- https://helicopterbooking.org
- https://doonukhillstravels.com
- https://www.helidham.in/
- https://knowtrip.live/
- https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
- https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
- https://kedarnathhelicopterbooking.info
- https://onlinehelicopterbookings.com
- https://mail.onlinehelicopterbookings.com
- http://helidham.in/
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com