उत्तराखंड
राज्य के समस्त कर्मचारियों, शिक्षकों को मार्च से कैशलेस ओ,पी,डी की सुविधा
राज्य के सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स और उनके परिजनों को आयुष्मान योजना के तहत मार्च से कैशलेस ओपीडी की सुविधा मिलने जा रही है पर्चा बनाने से लेकर भर्ती तक कोई पैसा नहीं लिया जाएगा इस संबंध में स्टेट हेल्थ एजेंसी ने प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है सरकार ने जनवरी से कर्मचारियों को आयुष्मान योजना के तहत भर्ती होने पर कैशलेस सुविधा देनी शुरू की हैं लेकिन ओपीडी में कैशलेस की सुविधा नहीं दी गई थी इस संबंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन सरकार से लगातार ओपीडी मैं कैशलेस सुविधा देने की मांग कर रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए स्टेट हैल्थ एजेंसी ने मार्च से यह सुविधा देने का मन बना लिया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं पंरतु संगठन ने अपने मांग पत्र में और भी जिन बिंदुओं को रखा है उन पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाए। जैसे कि सभी बड़े अस्पतालों में उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए, आश्रित की श्रेणी में बेटे की उम्र 30 वर्ष तक बढ़ाई जाए, विधवा की स्थिति में सास ससुर को आश्रित की श्रेणी में रखा जाए, पेंशनरों के अंशदान को कम किया जाए, योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com