Connect with us

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन होगी रिलीज

मनोरंजन

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन होगी रिलीज

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शक इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया है कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस और फॉलोवर्स को इस बारे में जानकारी दी है।

इस तारीख को ओटटी पर होगी रिलीज
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पोस्ट साझा की है, उसमें कंगना और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नजर आ रही हैं। पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है ’17 मार्च को नेटफिलिक्स पर रिलीज हो रही है।’ फैंस ‘इमरजेंसी’ को 17 मार्च को नेटफिलिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में 21.65 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें -  राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

फिल्म के बारे में
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है। फिल्म की कहानी ऐतिहासिक आपातकालीन दौर के आस-पास घूमती है। भारत में 1975 से 1977 तक आपातकाल लगाया गया था। कंगना रनौत ने इस फिल्म में अदाकारी करने के साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और मिलिंद सोमन हैं।

यह भी पढ़ें -  निर्माता करण जौहर ने शाहरुख खान को लेकर कही बड़ी बात बोले- विदेशों में बॉलीवुड का मतलब शाहरुख खान

‘इमरजेंसी’ पर विवाद
‘इमरजेंसी’ फिल्म काफी पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख बिरादरी के विरोध की वजह से इसे वक्त पर रिलीज नहीं किया जा सका। सिख बिरादरी का इल्जाम था कि फिल्म में सिखों की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है। पिछले साल के अगस्त महीने में सिखों के संगठन एसजीपीसी ने फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा था। नोटिस में उन्होंने इल्जाम लगाया था कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने मांग की थी कि फिल्म से विवादित सीन को हटाएं।

यह भी पढ़ें -  बॉक्स ऑफिस पर छा गई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', ओपनिंग डे पर की इतने करोड़ की कमाई

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305