उत्तराखंड
Joshimath Sinking: राहत कैंप में पीड़ित परिवारों से मिले CM धामी, खाने की गुणवत्ता जांची
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ में रात में रुके हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में राहत शिविर का दौरा किया और वहां रुके लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। आज 12 जनवरी को मुख्यमंत्री आईटीबीपी सभागार, जोशीमठ में विभिन्न बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को अन्तरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण एवं पुर्नवास पैकेज की दर निर्धारित किये जाने हेतु गठित समिति की बैठक के साथ ही सेना के अधिकारियों व आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भू-धंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य आवश्यक सेवाओं के जिला | स्तरीय अधिकारियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
