उत्तराखंड
ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद
रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में मुख्य अभियुक्त अभिषेक से पूछताछ में पुलिस को घटना के लिए चोरी के वाहन उपलब्ध कराने गैंग के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार अन्य प्रान्तो में दबिंशे दी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये गये वाहनों को उन्हे उपलब्ध कराने वाले एक अभियुक्त अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर, थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश को फैयाज नगर जिला अमरोहा, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण: पूछताछ में अभि0 अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में राजस्थान में कुरकुरे की टूयम ( TOOYUMM ) कंपनी में स्टोर कीपर का काम करता था , जहाँ उसके साथ अलीगढ निवासी सुमित भी काम करता था। अभियुक्त अकबर द्वारा सुमती नाम की लड़की से प्रेम विवाह कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी करी थी। बाद में सुमति की मां ने अकबर खिलाफ 376/307 भादवि का मुकदमा भिवाडी राजस्थान फेस 3 पुलिस स्टेशन मे लिखवाया था, जिसमें अकबर के साथ अकरम निवासी राजस्थान, सुमित निवासी अलीगढ़, मुकेश निवासी राजस्थान शामिल थे और सभी लोग 8 महीने किशनगढ़ जेल राजस्थान में रहे थे। जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त अकबर की पहचान सुजीत नाम के एक व्यक्ति से हुयी, जिसके द्वारा उसे किसी घटना के लिए 02 बाईको तथा एक कार की व्यवस्था करने को कहा तथा उसके एवज में अच्छी धनराशि मिलने की बात कही। अकबर द्वारा अपने साथी सुमित को इस बारे में बताते हुये अपने साथ ले लिया तथा योजना के मुताबिक अकबर और सुमित ने खन्दौली इन्टर चैंज आगरा से जून 2023 के प्रारम्भ में एक कार आर्टिगा UP16GT-7597 सफेद रंग को एक व्यक्ति से लूट ली थी, जिस पर उन्होने फर्जी नं0 CH 01 AH- 4177 की नम्बर प्लेट लगाकर बिजनौर मे एक सुरक्षित जगह खडी कर दी थी, जिसको बीच-बीच में सुमित यूज करता रहता था। उसके बाद उनके द्वारा सितम्बर 2023 के मध्य में एक नीले रंग की अपाचे यू0पी072ए0जेड0-8285 नम्बर की आई0एम0टी0 मानेसर गेट के पास से तथा HR 26DA-7730 काली अपाचे स्टार मॉल गुडगाव से चुरा ली , जिन पर यू0पी072ए0जेड0-8285 के स्थान पर यू0पी015सी0ए0-9683 व काले रंग वाली में HR 26DA-7730 पर यू0पी071वाई-1860 वाली फर्जी नम्बर प्लेटे लगा दी। दोनो बाईको को लेकर अकबर और सुमित राजस्थान चले गये। सुजीत के कहने पर अकबर द्वारा दिनांक 31/10/23 को नीले रंग की अपाचे सहारनपुर में , 06 नवम्बर 2023 को आर्टिगा कार बिजनौर में तथा 07 नवम्बर 2023 को काली अपाचे मो0सा0 को आई0एस0बी0टी0 देहरादून मे सुजित द्वारा बताये गये व्यक्तियो को सौप दी, इसके एवज में सुजीत ने अकबर को 27000/- रू0 नगद दिये थे, जिसमें से 5000/- हजार रुपये सुमित को दिये गये थे। अभियुक्त द्वारा बताय़ा गया कि जिन व्यक्तियो को उसके द्वारा वाहन सोपे गये थे उनमें से एक अभिषेक उर्फ गांधी था।
*नाम पता अभियुक्त –अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 प्रवीण पुण्डीर चौकी प्रभारी लक्खीबाग
2- का0 1506 गौरव कुमार
3- का0 1618 प्रदीप कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com