उत्तराखंड
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन हरिद्वार के 28 को प्रस्तावित निर्वाचन को लेकर प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज किया
हरिद्वार। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद हरिद्वार के 28 जनवरी 2021 को प्रस्तावित निर्वाचन को लेकर प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया है। आज इसके तहत शिक्षकों से विभिन्न माध्यमों से वोट देने की अपील की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस निर्वाचन में एक ऐसे पैनल का गठन किया गया है जिसके उम्मीदवार जूनियर हाई स्कूल के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की विभागीय समस्याओं के निराकरण हेतु हमेशा तत्पर रहे हैँ। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पवन सैनी ने कहा की प्रत्याशियों का यह पैनल निश्चित रूप से शिक्षकों के हित मे कार्य करता रहा है तथा भविष्य में भी कार्य करेगा। सम्पूर्ण जनपद के शिक्षकों ने तय कर लिया है की अबकी बार उन्हें ही मौका देना है।पवन सैनी की टीम से मंत्री पद के उम्मीदवार कीरत पाल जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष के उम्मीदवार मनीष कौशिक, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अखलाक अहमद तथा संयुक्त मंत्री पद के उम्मीदवार मुहब्बत अली हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com