Connect with us

उत्तराखंड के जंगलों में फैलती जा रही है भयानक आग, पौड़ी में एयरफोर्स ने MI 17 से बरसाया पानी

उत्तराखंड

उत्तराखंड के जंगलों में फैलती जा रही है भयानक आग, पौड़ी में एयरफोर्स ने MI 17 से बरसाया पानी

उत्तराखंड में जंगलों के धधकने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। एक दिन में वनाग्नि की 68 नई घटनाएं सामने आईं। अब तक आग 1316 हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले चुकी है। उधर, मंगलवार को वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी जंगलों को बचाने के लिए मैदान में उतर गए। वहीं, पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडुवागाड के समीप, अदवानी व डोभ श्रीकोट के आरक्षित व सिविल क्षेत्रों में जंगल बीते सोमवार देर शाम से धधक रहे हैं। मंगलवार को यहां दिनभर जंगल जलते रहे। अदवानी के आरक्षित वनों की आग विकराल हुई तो आग बुझाने के लिए देहरादून से वायुसेना का हेलीकॉप्टर पहुंचा। हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर डैम से पानी भरा और 5 से 6 चक्कर लगाकर अदवानी के जंगलों में लगी आग को बुझाया गया।

वन विभाग के मुताबिक, मंगलवार को गढ़वाल में पांच, कुमाऊं में 55 और वन्य जीव क्षेत्रों में आठ जगह जंगलों में आग लगी। इस दौरान 119.7 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आया है। अब तक आग की कुल 998 घटनाओं में 1316.12 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। वन अपराधों में अब तक 389 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 329 अज्ञात व 60 नामजद मामले हैं। नोडल अफसर बनाए गए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे हैंवहीं, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक को वनाग्नि निपटने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दोहराए। मुख्य वन संरक्षक (गढ़वाल एवं कुमाऊं) को वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के मकसद से अन्य अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से सभी संभव एवं कारगर उपाय सुनिश्चित करने को कहा। मंत्री ने यह भी दोहराया कि स्थानीय स्तर पर शरारती तत्वों के वनाग्नि घटनाओं में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएवहीं, पौड़ी में स्थानीय निवासी गौरव चंदोला ने बताया कि चंदोला राई व बैंग्वाड़ी गांव के जंगलों में आग लगने से चारों ओर धुंआ फैल गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 21 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

आग लगने से यहां से पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।वहीं डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्र के जंगलों की आग बुझाने के लिए देहरादून से हेलीकॉप्टर पहुंचा। साथ ही अन्य जगहों की आग बुझाने के लिए मौके पर टीम को भेज दिया गया है। कहा कि आग अभी डोभश्रीकोट व सतपुली के आस पास के क्षेत्रों में लगी हुई है।उधर, बीते रविवार रात को गौचर के पास आग लगाने के आरोप में पकड़े गए चारों आरोपियों को वन विभाग ने जुर्माना लगाकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया। धनुपर रेंज की रेंजर शिवांगी डिमरी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें -  दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत,हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा हरियाणा के कांवड़िए को रौंदा,CCTV में कैद हुई घटना

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305