उत्तराखंड
उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, उत्तरकाशी से टिहरी तक 5 जिलों के बदले कप्तान
उत्तराखंड में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. टिहरी से लेकर ऊधमसिंह नगर तक पांच जिलों के कप्तान बदले गए हैं. जबकि IPS अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तराखंड प्रशासनिक विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस की वजह बढ़ते अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाना बताया जा रहा है. IPS नवनीत सिंह को SSP टिहरी से हटाकर SSP एसटीएफ बनाया गया है. उनकी जगह IPS आयुष अग्रवाल को एसपी टिहरी की कमान सौंपी गई है. IPS अमित श्रीवास्तव उत्तरकाशी के नए कप्तान होंगे. IPS अक्षय प्रहलाद कोण्डे को एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया. IPS चंद्रशेखर आर घोडके को एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई. IPS मणिकांत मिश्रा को SSP उधम सिंह नगर बनाया गया.
IPS श्वेता चौबे को कमांडेंट आईआरबी सेकंड का जिम्मा सौंपा गया है. IPS अजय अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस बनाया गया है. IPS विशाखा अशोक भदाड़े को एसपी क्राइम पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. इससे पहले धामी सरकार ने बुधवार देर रात 8 आईएएस, एक आईएफएस अफसर और चार पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था. सविन बंसल को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया. कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया. पंकज कुमार पांडे को श्रम और कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई. हरिश्चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त बनाया गया. विनय शंकर पांडे को एमडी सिडकुल और आयुक्त उद्योग से हटा दिया गया. सुरेंद्र नारायण पांडे को राजस्व विभाग दिया गया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com