Connect with us

आईपीएल 2025– केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज

खेल

आईपीएल 2025– केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में आज केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा । श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अभी तक शानदार फॉर्म में है। वहीं, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर को पिछले कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आज पंजाब किंग्स को हराकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर।

कैसा खेलेगी कोलकाता की पिच?
इस मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें है। यूं तो ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक यहां हुए पिछले चार मैचों में अच्छे खासे रन बने हैं जिसमें से दो में स्कोर 200 रनों तक पहुंचा है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों के लिए यहां अच्छी स्विंग थी। हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिच स्पिनरों की भी मदद करती है और बाद में टर्न लेती है।

यह भी पढ़ें -  जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास- टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने 

अय्यर के प्रदर्शन से प्रभावित हुए कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने के बाद अय्यर को टीम में नहीं रखा गया था। उन्होंने मौजूदा सत्र की शुरुआत 97 और 52 रनों की नाबाद पारियों के साथ करके शानदार फॉर्म दिखाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले जोशी ने कहा- अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी से पिछले 8-10 महीनों में श्रेयस के योगदान को देखें तो सिर्फ तेज गेंदबाजी के ही खिलाफ खेलना नहीं बल्कि स्पिन के खिलाफ खेलना भी अधिक निरंतर हो गया है।उसने अपनी भूख दिखाई है और वह हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। उस स्तर के किसी भी खिलाड़ी के लिए, आप हर चुनौती, हर गेंद को स्वीकार करते हैं। मुझे यकीन है कि उसने पर्दे के पीछे कुछ बेहतरीन काम किया है। यह एक कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने के लिए एक अच्छी चीज है।

यह भी पढ़ें -  एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से मिली करारी हार

वेदर रिपोर्ट
अब जान लेते हैं, मौसम का मिजाज, तो KKR बनाम PBKS मैच में बारिश के कारण कैसी भी रुकावट की कोई आशंका नहीं है, क्योंकि मैच के दिन कोलकाता में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मैच के दौरान तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

यह भी पढ़ें -  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305