Connect with us

Indian Navy Bharti 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड

Indian Navy Bharti 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय नौसेना ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. भारतीय नौसेना द्वारा 29 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे, जिसकी अंतिम तिथि 14 मई 2023 है. इसके लिए भारतीय नौसेना द्वारा उम्मीदवारों का चयन उनकी शेक्षणिक पात्रता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. तत्पश्चात मूल दस्तावेजों का सत्यापन होगा व अंतिम रूप से चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश, दो दिन में खोली जाएं प्रदेशभर की बंद सड़कें

इच्छुक उम्मीदववार आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग पदों हेतु अलग अलग निर्धारित की गई है. भारतीय नौसेना के विभिन्न विभागों मे 242 पदों पर आयोजित भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से पद‌ निर्धारित है.

योग्यता और पदों की संख्या

1. General Service – 50 पद BE/B.Tech (Any Discipline)

2. Air Traffic Controller – 10 पद BE/B.Tech (Engg)

यह भी पढ़ें -  बैठक से नदारद रहे विद्यालय शिक्षा विभाग के अधिकारी, CS ने मांगा स्पष्टीकरण

3. Naval Air Operations Officer (NAOO) – 20 पद BE/B.Tech (Discipline)

4. Pilot – 25 पद BE/B.Tech (Discipline)

5. Logistics – 30 पद B.Sc/ B.Com/ B.Sc.(IT)/ BE/ B.Tech/ PG/ MBA/ MCA/ M.Sc (IT)

6. Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC) -15 पद BE/B.Tech (Relevant Discipline)

7. Education – 12 पद B.E, B.Tech, M.Tech, M.Sc (Relevant Discipline)

8. Engineering Branch [General Service (GS)] – 20 पद BE/B.Tech (Relevant Engineering Discipline)

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में अखिल भारतीया गोष्ठी में सीएम धामी ने की शिरकत, कहा- आम बोलचाल की भाषा बनेगी संस्कृत

9. Electrical Branch [General Service (GS)] – 60 पद BE/B.Tech (Relevant Engineering Discipline

पदों में चयन हेतु अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यक नहीं है. यदि किसी के पास एनसीसी, पायलट लाइसेंस, आदि उपलब्ध है तो प्राथमिकता दी जाएगी. वेतन व भत्ते सभी पदों के लिए शुरुआती तनख्वाह 56100 रुपये है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305